दुनिया में ऐशो-आराम के इतने साधन है कि एक पल सरल आदमी को लगता है कि वह
सचमुच में उन्नति और आनंद से परे है किंतु आपाधापी के खेल में सुकून सिर्फ
सरल आदमी के भाग्य में होता है...बस खुद के हालात, खुद के इल्म में आना
चाहिए....कोई हर तरफ से मसलों से घिरा होता है तो यह ईच्छा होती है कि किसी
तरह निजात पा लिया जाये....इरादों को अमली जामा पहनाने के लिए बेशुमार
मौके मयस्सर होते है......हार्दिक स्वागत....यथा संभव आपके अनुरूप करने की
कोशिश तथा होने की प्रार्थना…विनायक समाधान @ 91654-18344…( INDORE /
UJJAIN / DEWAS )…
No comments:
Post a Comment