हरिद्रा गणेश सिद्धि यन्त्र.......'Haridra Ganesh Yantra' is used for
obtaining blessing of Deva Shree Ganesha for success in removal of
obstacles & gaining of knowledge, wit, speech, writing power, money,
protection, fame, power, position, success in Tantra. It is also used
for removing malefic effects of ATMOSPHERE....अर्थात क्षमा, रक्षा,
न्याय, व्यवस्था...अर्थात ऊर्जा का संचय...अर्थात साक्षात् "ईशान"…जिस
प्रकार सम्पूर्ण सम्पूर्ण पृथ्वी पर लगभग 70% जल तथा 30% भूमि है, उसी प्रकार
सम्पूर्ण वायुमंडल में भी 70% सकारात्मक तथा मात्र 30% नकारात्मक उपस्थित
मान सकते है...ठीक जैसे 'खेत में खरपतवार'....और गणित के खेत में
लेश-मात्र....नगण्य खरपतवार.....सौ की सौ मुद्राएँ.....स्वयं की....यदि
सवाल का उत्तर सही हो तो....24 कैरेट GOLD.....जितने का आनन्द.....स्वच्छ
आदान-प्रदान.....साबुत.....टूट-फुट नहीं.....साधारण कच्ची मिटटी की जमींन
पर मालवा में बच्चे कन्चे (कांच की गोलियाँ) खेलते है.....और कंचो से बच्चे
खेल-खेल में....गणना सिख जाते है...भारतीय संस्कृति......सभ्यता एवं
राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ स्वर्णिम राष्ट्र निर्माण के लिये संकल्पित
....... कुछ शब्द प्रत्येक या किसी भी धर्म या समुदाय या सम्प्रदाय का
हिस्सा हो सकते है, उदाहरण....राज्यपक्ष, जड़त्व, युग्म, नाद, पंच-भोजन,
पंच-स्वर, श्रवण, कीर्तन, चिन्तन, मनन, वायुमंडल, कालखण्ड, पंचतत्व,
परकोटा, प्रवाह, स्थिरता, प्रहर, आहार, विहार, भ्रमण, ज्ञानेन्द्रिया,
गुरु, आकर्षण, मौन, त्याग, दर्शन, सहज. सफल, सुफल, प्रार्थना.स्त्रोत, मध्य
केन्द्र, उर्जा, शक्ति, वनस्पति, आसन, आश्रम, ध्यान, रेखाए, ईशान कोण,
इत्यादि.....और इनका मूल्य भला कैसे तय हो सकता है ?.... .प्रणाम....सब
मित्रों के बीच बैठ कर "रघुपति राघव" गाने का आनन्द....मात्र स्वयं का
अनुभव.....हार्दिक स्वागतम…..”विनायक समाधान” @
91654-18344...(INDORE/UJJAIN/DEWAS).
No comments:
Post a Comment