Monday, 17 April 2017

विज्ञापन में शुल्क का उल्लेख न हो तो दो ही संभावनाये....या तो निःशुल्क....या फिर मनमर्जी... समस्त पोस्ट मानक-स्तर पर है...बस थोड़ी से गहराई तक जाने की गुजारिश है....घाट-स्नान (Outdoor open BATH) का यही कायदा है....और समस्त पत्र-रूपी चर्चा का एक ही उद्देश्य 'कायदे की बात, फायदे की बात'....सिर्फ सकारात्मक.... Like a Good NEWS....मन को खट्टा करने वाली बात को हवा में उड़ाने की कोशिश....सोशल-मीडिया पर धुंआ और अफवाह उड़ाने वाली बात नही...फैलने के चक्कर में सिमटने की बात नही...आनंद को संक्षेप में कैद करने की कोशिश नहीं...दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं है...लेकिन फ्री में उपलब्ध उपाय करना पड़ता है...कहने, सहने और रहने के लिए.....मन की चंचलता को सिर्फ और सिर्फ सादगी से ही संतुष्टि मिलती है....आखिर चाँदनी चार दिन की....आँखे चौधियाँ जाये तो अगले एक पल में कुछ नही सूझता है...और इस बात इनकार नही कि इस पल में अस्तित्व जूझता है....दुनिया की सबसे खराब आदत बोर होने की हो सकती है....मनोरंजन की बानगी या खुश रहने की कला....एक व्यापारी मित्र ने बताया कि मंडी के हम्माल बात कर रहे थे कि आजकल मोदी और योगी के कारण पेपर और टीवी देखने में मजा आ रहा है....और समाचार यह है कि बड़े-बड़ो से हाथ मिला लिया, पर हकीकत में मज़ा तो बच्चों के बीच ही आता है....यही समन्दर, यही Beach...यह तो सुकून कि यही "खरा-सोना"...वर्ना 'यह दुनिया पित्तल दी'....बात चमकने की होती है तो इन दौनो से ज्यादा ताकत सूरज की....भला आमना-सामना भी संभव नहीं ?....खुद को खुश करने के लिए हम वह सब कुछ करने को तैयार रहते है जो मन को भा जाये...और मन का ईलाज करने के लिए खुद को हक़ीम-लुकमान की जगह सरल-संत स्वीकार करना पड़ता है...कहते है लुकमान जी वनस्पति से बात करते थे तथा लेकिन संत स्वयं कहता है....सरल बात तो किसी से भी की जा सकती है....जैसे सब्जी-भाजी बेचने वाला वजन के बराबर पत्थर से पूछ कर उतने ही वजन की सब्जी का तौल-मौल करता रहता है....हर काम step by step होता है, जिसको समस्त steps की जानकारी हो जाती है वह एक्सपर्ट में शुमार हो जाता है..वड़ा-प्रधान नी मन नी वात....भविष्यफल में जो लिखा होता है, आदमी अपने अनुभव से तस्दीक करता है...nil या null....यह रिपोर्ट भी सकारात्मक हो सकती है...जो यह कहती है...थोड़ा है, थोड़े की जरुरत है....या फिर जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है....या फिर नहीं है तो मेहनत से रेहमत भी मिल जाती है....इस आधार पर कि कोई पूछ ले कि स्टॉक में कितनी Sleeping Tablets है तो जवाब हो.....nil या null... YES, you may check.... Whenever, WHEREVER....FOREVER.....प्रणाम....सब मित्रों के बीच बैठ कर "रघुपति राघव" गाने का आनन्द....मात्र स्वयं का अनुभव...शत-प्रतिशत.....सम्पूर्ण सिद्धि का एक मात्र मुख्य विनायक आधार--'गुरु कृपा हि केवलम्'......”#विनायक-समाधान#” @ #91654-18344#.

No comments:

Post a Comment