दुर्घटना से सावधानी भली....आखिर हत्याओं से ज्यादा हादसों में ज्यादा
जानो-माल का नुक्सान...विचारों की गति पर नियंत्रण अर्थात क्रोध पर
नियंत्रण मतलब तनावपूर्ण स्थिति भी नियंत्रण मे....और इसका एक ही रहस्य
है....करत-करत अभ्यास के गुणमति होत सुजान.....सफलता का सरल उपाय....सबके
लिये....सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और हिम्मत का काम है खुद के गिरेबाँ मे
झांकना....सचमुच भटकना छूट जाता है....बुरा जो देखन मैं चल्या....पर मुझसे
बुरा ना कोय... और मै ठान लूँ तो मुझ से भला ना कोय....कभी-कभी आदमी सांस
कम औऱ बोलता ज्यादा है....यह आदमी का गुण भी है तथा अवगुण भी....और
दिनचर्या मे संतुलन के लिये हर सांस मे राम का नाम शामिल करने का संस्कार
सर्वोत्तम....सबसे सरल शब्द....आखिर जीवन के सन्तुलन का सवाल है....सांप औऱ
नेवले मे मित्रता कम ही होती है, बाहुबली नाग भी नेवले का सामना करने से
कतराता है....और नेवला कितना भी फुर्तीला हो, भुजंग के विष से सदा
भयभीत....किन्तु सर्प आभूषण के रूप मे, भगवान शंकर के गले मे और नेवले का
मंदिर मे प्रवेश किसी भी रूप से वर्जित नही....भोले का भगवान...भोलापन सबसे
असरदार प्रभाव माना जा सकता है...उत्तम संगति या सत्संग से सर्वोत्तम
प्रभाव उत्पन्न होता ही है....सत्यमेव जयते...खुद को प्रमोट करने के लिये
खुद ही प्रायोजक हो तो राम भरोसे नाम रख कर, राम भरोसे काम करने की आज़ादी
हर एक को....राम भरोसे बजरंग परम सेवक कहलाये...औऱ इण्डिया कितना भी डिजिटल
हो जाये, हर भारतीय ग्राम-सेवक अवश्य कहलाये....धर्म को धारण करना सचमुच
सरल, बस अख़बार की हर नकारत्मक खबर को सकारात्मक करके दिखाया जाय....और हर
सकारात्मक पहलू का प्रसार कर लिया जाय....पढ़ने-लिखने वाले और मेहनत करने
वाले मिल जाये तो चमत्कार हो कर रहता है....चश्मदीद केवल गवाह नही बल्कि
चित्रकार भी हो सकता है...सिर्फ स्केच के आधार पर सुराग लग सकता है....हँस
कर देखना और देख कर हँसना.... सिर्फ समझ-समझ का फेर हो सकता है....लोग
ज्यादा से ज्यादा जमा करना चाहते है, लेकिन यह बात सौ टका सही है कि कम
खाना औऱ कम बोलना कभी नुक्सान नहीं करता है....करत-करत अभ्यास के गुणमति
होत सुजान.....सफलता का सरल उपाय....सबके लिये......”श्रद्धावान लभते
ज्ञानम”.....आनन्द के लिये हम सम्पुर्ण सर्च इंजिन को खंगाल सकते है....तब
यह आध्यात्मिक विषय बन जाता है...you may search into Google....just say
"vinayak samadhan".....विनायक समाधान @
91654-18344...INDORE/UJJAIN/DEWAS...
No comments:
Post a Comment