Monday 19 October 2015

. ....property...सम्पत्ति...और सम्पत्ति में सबसे ज्यादा निगाह...मात्र "भूखण्ड" पर....वाजिब दाम पर मिले तो निवेश का सुनहरा मौका...एक नहीं अनेक खरीदने की प्रबल इच्छा...जैसा आकार, वैसा दाम...ऐसा ही एक भूखण्ड है...जिसका आकार मात्र (4×6).....सर्व-सम्मति से सभी के लिए सुरक्षित...कोई निवेश नहीं, कोई टोकन नहीं, कोई रजिस्ट्री नहीं...सहज उपलब्ध मात्र कुछ समय के लिए...किसी को शिकायत का अवसर नहीं...प्रत्येक भूखण्ड-स्वामी कहला सकता है...प्रत्येक को अनिवार्य अवसर सम्पूर्ण जीवन में मात्र एक बार....घर-बार से दूर सिर्फ एक-बार...या देवी सर्व-भूतेषु 'मुक्ति' रूपेण संस्थिता...सहज वैराग्य से महानिर्वाण...चक्र-तीर्थ...मुक्ति-धाम...मोक्ष-धाम...मनुष्य की सोच लम्बी हो सकती है, परन्तु जिन्दगी छोटी....पल में माशा-पल में तौला....जो सोचा, वही तो बोला...और मित्रों से चर्चा करने के लिए मन डोला...और सबका मालिक एक....सिर्फ "भोला"...साईं भोला भंडारी-शिव भोला भंडारी...सुना है इसका एक और नाम है...'मौला'..." वो है "....कहाँ है ? क्यों है ?....स्पष्ट बात...स्पष्ट उत्तर........"पता-नहीं"...जय हो...सादर नमन.....हम इस दुनिया-दारी में गुम हो जाते है....तब गुम-शुदा की तलाश या गुमनाम.....तब कोई तो हो जो FIR अर्थात्....’रपट दर्ज करे’.....और गाँव की पुलिया पर लिखा है कि पानी ज्यादा होने पर “रपट पार करना मना है”....हार्दिक स्वागतम…..”विनायक समाधान” @ 91654-18344...(INDORE/UJJAIN/DEWAS)...

No comments:

Post a Comment