जय हो...प्रत्येक व्यक्ति में एक आश्चर्यजनक शक्ति या क्षमता होती है, जो
संकट के समय प्रकट हो जाती है...और हम इस प्राकृतिक शक्ति पर विश्वास कर
सकते है...विपरीत परिस्तिथियो में समायोजन करने के लिए एक लचक या आयाम
स्थपित करना होता है...कई बार अपने लक्ष्य को कम करना पड़ सकता है या स्थगित
भी करना पड़ सकता है...सफल व्यक्ति की अपनी निर्णय-शक्ति होती है, आवश्यक
पहलुओं पर अन्य लोगो से परामर्श आवश्यक हो सकता है, परन्तु अंतिम निर्णय
स्वयम का ही लागु होता है....सफल व्यक्ति सहज, स्वाभाविक तथा
खुले विचार के होते है...नयी जानकारी का लाभ उठा कर पुरानी धारणाओं में
आवश्यक परिवर्तन के लिए सदैव तत्पर रहते है...सफल लोग मित्रता तथा सहयोग
में विश्वास रखते है, वें यह मान कर चलते है कि उन्हें कोई भी लाभ पहुंचा
सकता है या उनके द्वारा किसी को भी लाभ हो सकता है...सफल लोग आभार प्रदर्शन
में विश्वास रखते है...किसी भी सहायता के लिए धन्यवाद प्रकट करते है...सफल
लोग आवंटित कार्य को कुछ अतिरिक्त या अधिक करके या शानदार करके अपना
प्रदर्शन उत्कृष्ट जारी रखते है...यह सफल लोगो का मूल आधारभूत मन्त्र हो
सकता है......शेष चर्चा हेतु....www.vinayaksamadhan.blogspot.in....अवश्य
अध्ययन करे....why rush to visit the same ???….Just because need not to
purchase the books on simple subjects…..हार्दिक स्वागतम…
No comments:
Post a Comment