जय
हो....सादर नमन...हार्दिक शुभकामनाये...आम सहमति की राजनीति का सूत्रपात
करने और व्यापक राष्ट्रीय फलक पर अपनी स्वीकार्यता कायम करने वाले करिश्माई
नेता पूर्व प्रधानमंत्री परम सम्माननीय श्री अटलबिहारी वाजपेयी को आज देश
के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की
गई.... ‘अटलजी हर किसी के प्रिय हैं...एक पथप्रदर्शक, एक प्रेरणा और
दिग्गजों के बीच दिग्गज हैं...भारत के प्रति उनका योगदान अतुलनीय है’...
सहज श्रवण, कीर्तन, चिन्तन, मनन....सहज आहार, विहार, सदाचार...द्वारा
सम्पूर्ण वायुमंडल का सहज श्रृंगार आपके व्यक्तित्व का प्रमुख आकर्षण
है... आपका ध्येय एक ही सहज प्रयास रहा है.....”कर्मण्येवाधिकारस्ते मा
फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि”॥२-४७॥... न हार
का डर.....न जीत का लालच...आपके द्वारा एक ही सहज प्रार्थना हमेशा
रही..."सर्वे भवन्तु सुखिनः"... विश्व राजनीति के क्षेत्र में शुद्धता एवम्
उत्कृष्टता का समावेश करने हेतु आपको हमेशा स्मरण किया जाता
रहेगा...जन्म-दिन के अवसर पर समस्त राष्ट्र भक्तो की ऑर से हार्दिक
शुभकामनाये...यद्यपि घोषणा में विलम्ब हुआ परन्तु इन्तजार का फल इतना
उत्कृष्ट रहा कि सम्पूर्ण वायुमंडल महक उठा...इस पावन अवसर पर विनायक
समाधान @ @ 91654-18344....इंदौर / उज्जैन एवम् समस्त मित्रो द्वारा आपको
कोटि-कोटि...शत-शत....सहस्त्र...सादर प्रणाम...आपके वायुमंडल में यश,
कीर्ति एवम् आरोग्यता सदैव विराजमान रहे...यही इश्वर से प्रार्थना है...जय
हो...सादर प्रणाम...
No comments:
Post a Comment