Tuesday 29 September 2015

जय हो...सभी को विनायक समाधान की ऑर से समस्त मित्रो को सादर नमन्.....गणना अर्थात वायुमंडल में सक्रियता, सफलता एवम सुफलता का प्रतिशत....%...अर्थात दक्षता... अर्थात प्रयास के पश्चात् परिणाम हासिल करने की योग्यता हेतु माप-दण्ड....उच्च, समकछ या मध्यम....गणना अर्थात प्रयास एवम परिणाम का आकलन....हर गणना में प्रयास को प्रधान प्राथमिकता होती है...उत्कृष्ट परिणाम हेतु उत्तम एवम शुद्ध प्रयास अति-आवश्यक होते है...प्रत्येक गणना हेतु शुध्दता एवम सहजता की परिधि नितान्त आवश्यक होती है....गणना का साम्राज्य प्रत्येक विधा का स्वागत करता है....विधा उच्च, समकछ या मध्यम हो सकती है...ज्योतिष विज्ञानं प्रत्येक उस प्रतिभा को स्वागत एवम सम्मान प्रदान करता है जो मात्र ज्ञानेन्द्रियो के माध्यम से वायुमंडल में मात्र श्रवण,कीर्तन,चिन्तन,मनन द्वारा शुध्दता एवम सहजता का प्रसार करे...यह अटल, शाश्वत और निर्विवाद सत्य हो सकता है.... इस प्रयास हेतु वायुमंडल में सकारात्मक शक्ति के प्रति आकर्षण अतिआवश्यक है.... इस दिशा में वायुमंडल की सकारात्मक उर्जा को सकारात्मक शक्ति में परिवर्तित करना ही सर्वोत्तम प्रयास हो सकता है.....ज्योतिष विज्ञानं आशंकाओ को मान्यता नहीं देता बल्कि प्रार्थना का सम्मान करता है... “ “ आशंकाए पैदा ना हो “ “(माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी....यूग-पुरुष, आप की अदालत...इंडिया टी.वी...माननीय श्री रजत कपूर जी का साथ ) भाग्य हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है.... परिणाम अच्छा हो सकता है....शुन्य से लाभ लिया जा सकता है...हार जीत का विषय लालसा को आमंत्रित करता है...बुरा न हो यही प्रार्थना उचित है....एक ही प्रार्थना..."सर्वे भवन्तु सुखिनः".....एक ही आधार "गुरू कृपा हिं केवलमं".....आप सभी आमंत्रित है...हार्दिक स्वागत...पूर्व निर्धारित समय हमेशा की तरह सुविधा सिध्द होती रहेगी....विनायक सामाधान @ 91654-18344...


No comments:

Post a Comment