Wednesday 2 November 2016

.जय गजानन्द, सदा रहे आनन्द....
आदि देव जय-जय गणनायक।
विघ्न विनाशक-सिद्धि विनायक।
सबको देते फल शुभदायक!
मैं अबोध अनुचर अनुगायक!
कृपा करो हे गणपति नायक!!
निर्बल के तुम सदा सहायक!
कृपा करो हे गणपति नायक!!
मूषक-मोदक तुमको प्यारे,
विपदाओं को टारनहारे
पार्वती-शिव के तुम नन्दन,
करते सभी तुम्हारा वन्दन,
लेकर धूप-दीप और चन्दन,
सारा जग करता अभिनन्दन…
....परम आदरणीय मित्र ....नमस्कार.....जय श्री महाकाल.....जय गजानन्द, सदा रहे आनन्द....विनायक समाधान की ओर से सादर वन्दे.... अनुभव की पाठशाला में जो पाठ सीखे जाते हैं,
वे पुस्तकों और विश्वविद्यालयों मे नहीं मिलते।
..आशा करते है कि आपके समस्त कार्य सुचारू रूप से संचालित होते रहे....फुर्सत के क्षणों में शब्दों का आदान-प्रदान अर्थात चर्चा का योग, समय अनुसार.....उच्च, समकक्ष या मध्यम....शुद्ध रूप से....स्वयं का निर्णय हो सकता है...आमने-सामने...face to face...शब्दों का सम्मान...पूर्ण स्वतंत्रता के साथ...आनन्द के लिये हम सम्पुर्ण सर्च इंजिन को खंगाल सकते है....तब यह आध्यात्मिक विषय बन जाता है...you may search into Google....just say "vinayak samadhan".....बातों-बातों में....खेल-खेल मे....चलते-फिरते....सादर नमन्...जय हो..."विनायक-चर्चा" हेतु हार्दिक स्वागत....विनायक समाधान @ 91654-18344...INDORE/UJJAIN/DEWAS...

No comments:

Post a Comment