Saturday, 5 November 2016

दिन भर समय का रोना रोने से अच्छा है, सुबह जल्दी उठा जाय....यह याद रखते हुये कि कहीं यह अवसर खो न जाय...डिप्रेशन या तनाव की एक ही पहचान है, कोई काम समय पर नही होता...तब सोने के लिये पूरी रात..समय ही समय....पर नींद ना आवे....दिन के उजाले मे जीने के लिये भरपूर समय चाहिये...बहुत काम है करने के लिये....काम की लिस्ट एक ख़त्म करो तो दूसरी बन जाती है....और किसी भी काम को आसान बनाने का एक ही मूल-मंत्र...ONE STEP MUST START EACH JOURNEY... KNOW EVERYTHING ABOUT SOMETHING.... &... SOMETHING ABOUT EVERYTHING...अपने समकक्ष लोगो से एक कदम आगे चलने का प्रयास...BE outstanding...
"सर्वेषामेव दनानां ब्रह्मदानं विशिष्यते, वार्यन्तगोम हीवासस्तिह काज्नस र्दिषाम....
श्रेयान्द्रव्य गयाद्यज्ञाज्ज्ञान यज्ञ: परंतप, सर्व कर्माखिल पार्थ ज्ञाने परिसामास्यतें".....
अर्थात द्रव्ययज्ञ से उत्तम ज्ञानयज्ञ...किसी भी कार्य को बगैर ज्ञान से अग्रसर करना असम्भव है...रक्तदान महादान...अन्नदान महादान...दोनों ही जीवन को समर्पित...किन्तु ज्ञानदान का महत्व सहस्त्र गुना...किसी भी आत्मा को थोड़ी सी प्रकाश-ज्योति उपलब्ध हो जाये तो जन्म-जन्मान्तर का दुःख-शोक-संताप पल में मिट जाये....तब आशीषोग्रहणम के लिये...निवेदन रूपी प्रार्थना...हाथ फैला कर....दुनिया को मुट्ठी मे कैद करने वाली बात नही...
"एते भवन्तु सुप्रीता: प्रयच्छन्तु च मंगलम"....
गौत्र तथा सन्तति मे वृद्धि...दाता बनने की कामना...वेद-ज्ञान मे वृद्धि की आशा...श्रद्धा के जागने का अहसास....तन-मन-धन मे उल्लास का आगमन.....आज ज़माना ON-LINE है...तब डाटा ख़त्म होने का डर न हो...और और जब डाटा उपलब्ध हो तो लेप्स होने का डर न हो....दूकानदार का एक ही काम...माल को जल्दी से जल्दी निकाल-बाहर कर दिया जावे....जमा-पूंजी ख़त्म होने का डर सभी को हो सकता है....बाजार कहता है...दूकान सजाना सीख लो...माल बेचना सीख जाओगे...कोल्ड-ड्रिंक किसी काम का नही...खुश रहना है तो पानी पियो...पानी सभी को सुलभ किन्तु दूध सिर्फ इंसान को सुलभ...तब इंसान का स्वस्थ होना जरुरी हो जाता है किन्तु अस्पतालों मे पलंग खाली नही...कहीं यह परिणाम दुधारू पशु को नुक्सान पहुचाने के एवज मे तो नही ???....और हर नुक्सान कहता है...प्रार्थना का अधिकार हर एक के पास....सादर नमन....जय हो....हार्दिक स्वागत....जय-गुरुवर....प्रणाम...इस 'प्रण' के साथ कि 'प्रमाण' में 'प्राण' बसे...Just Because Of You...."अणु में अवशेष"....जय हो..."विनायक समाधान"...@...91654-18344.......To Feel Or Fill.....With Faith....Just For Prayer..... Just for Experience....INDORE / UJJAIN / DEWAS...

No comments:

Post a Comment