Thursday, 3 November 2016

दो लोगो मे विचार...आमने-सामने....BEST SOFTWARE....पल भर में रोने और हँसने की खासियत तो सिर्फ बच्चो में संभव है...यानि कि मासूमियत.....बड़े लोग ऐसा करते है तो खासी फ़जीहत...आपके और आपके द्वारा चयनित माध्यम के बीच तालमेल में लय-ताल....जमाना फ़ास्ट है....खबरे मिनटों में आग की तरह फैल जाती है....पब्लिक को क्वालिटी चाहिये....गप्पबाजी को ताक में रख दिया जाता है....दो रुपये का अखबार आमना-सामना करने के लिये कभी भेदभाव नही करता है....समाचार के अनेक चेनल...अगर रिपोर्टिंग ठीक नहीं तो ऑटोमेटिक TRP कम होना तय है...स्तर बनाये रखने के लिए सक्रियता जारी रहना अनिवार्य है....छवि....इमेज...सालो-साल लग जाते है...आदमी को साँचे मे ढलने के लिये....बहुत सारे परिवर्तन करना पड़ते है...अनेक मतभेदों को ख़ारिज करना पड़ सकता है....आदमी अपने स्वरूप से जाना जाता है...BEHIND THE CURTAIN...पीठ पीछे क्या बात होती है ?...हर आदमी जानना चाहता है....यह बात हर आदमी को मालूम होना चाहिये....तब इस बात का ख़ौफ नही कि लोग क्या कहेंगें ?....क्यों बनवाते है लोग धर्मशाला और प्याऊ ?...तब केवल परोपकार से सर्वोत्तम सम्मान प्राप्त किया जा सकता है....हर शिलान्यास की पट्टी यही कहती है...हर आने वाली पीढ़ी से....सर्वे भवन्तु सुखिनः...खुद को सुखी करने और देखने के चक्कर मे जिन्दगी गुजरती रहती है....और दूसरों को सुखी देखने का सुख कितने लोगो को ?...लिस्ट लंबी होने की बात नही, लेकिन लिस्ट मे नाम दर्ज करवाना आसान है....और यह काम तुरंत-फुरंत केवल वायुमंडल को शुद्ध रख कर किया जा सकता है...जैसे फटाकों को खामोश करना आसान है...फुस्स होने की बात नही....SMOG=SMOKE+FOG...जब अन्य आलतू-फालतू गैस ऑक्सीजन से ज्यादा फैलने लगती है....तब सुबह की सैर कब तक लाभकारी हो सकती है ?...बाकि दिन क्या हाल होगा ?...राम जाने...R & D तो होना चाहिये....तब पहला कदम सर्च-इंजिन को खंगालना....और कोई चारा नही...यह ना करने पर हर कोई...बेचारा...आखिर हर किसी को चाहिये सहारा....आनन्द के लिये हम सम्पुर्ण सर्च इंजिन को खंगाल सकते है....तब यह आध्यात्मिक विषय बन जाता है...you may search into Google....just say "vinayak samadhan".....बातों-बातों में....खेल-खेल मे....चलते-फिरते.....सादर नमन्...जय हो..."विनायक-चर्चा" हेतु हार्दिक स्वागत....विनायक समाधान @ 91654-18344...INDORE/UJJAIN/DEWAS...

No comments:

Post a Comment